खुशखबरी: घर बैठें बनवाएं मिनटों में पासपोर्ट, नहीं लगना होगा लम्बी कतार में

पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको लम्बी कतारों में नहीं लगना होगा।;

Updated On 2015-01-15 00:00:00 IST
  • whatsapp icon

और अंत में ऑनलाईन फॉर्म भरने के  बाद आपको ईमेल या फोन के जरिए इंटरव्यू के लिए एक निर्धारित तारिख दि जाएगी। उस तारिख पर जाकर आप पासपोर्ट अधिकारी से  समय के अनुसार मिल सकते हैं। आप चाहें तो पासपोर्ट ऑफिस में ही अपनी फोटो और दूसरे जरुरी काम पूरे कर सकते हैं। इंटरव्यू के बाद जैसे ही आपका पासपोर्ट बनकर आएगा आपको पासपोर्ट कार्यालय से सूचित कर दिया जाएगा।

Tags: