खुशखबरी: घर बैठें बनवाएं मिनटों में पासपोर्ट, नहीं लगना होगा लम्बी कतार में

पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको लम्बी कतारों में नहीं लगना होगा।;

Update:2015-01-15 00:00 IST
खुशखबरी: घर बैठें बनवाएं मिनटों में पासपोर्ट, नहीं लगना होगा लम्बी कतार में
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको लम्बी कतारों में नहीं लगना होगा। जी हां अब आप केवल कुछ मिनटों में ही आपनी पासपोर्ट बनावा सकते हैां। इसके लिए आपको बस कुछ काम करने होंगे, जिसकी मदद से आपके पास आपका पासपोर्ट होगा। आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए सबसे पहला कदम यह उठाना होगा की इंटरन के यूज से आप गूगल पर जाकर 'पासपोर्ट सेवा' टाइप कीजिए जिसके बाद आपके कम्प्यूटर पर पासपोर्ट बनाने वाली सेवा की वेबसाइट खुल कर आपके सामने आ जाएगी। इसके बाद आप ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पर जा कर किल्क करें वहां पर फोर्म भरने के दो ऑप्‍शन दिखाई देंगे। 
 
केवल जिगर वाले ही पढ़ें ये खबर, जिसे पढ़ कर कांप उठेगा आपका दिल
 
आपको पहले ऑप्‍शन में  लॉगइन करने के लिए कहा जाएंगा लेकिन आप को बता दें कि यह ऑपशन एक हरे घेरे में होगा जो कि  उन लोगों के लिए हैं जो अपना पासपोर्ट अकाउंट पहले से ही खोल चुके हैं। अगर आपका एकॉउनट नहीं बना हुआ तो आपको दूसरे पर जा कर खुद को रजिस्टर करना होगा।
 
 
दूसरा ऑप्‍शन आप जैसे ही नए यूजर के लिए है जिस पर किल्क कर के आप खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। इसके लिए आपको "Register Now" ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा जहां पर आप अपना नया पासपोर्ट अकाउंट बना सकते हैं। इसके बाद आपको पासपोर्ट के लिए एक फोर्म भरना होगा। इसके बाद आपको कुछ और भी चरणों का पालन करना होगा जिसकी साहयाता से आप अपना पासपोर्ट बना सकते हैं। आप अपना पासपोर्ट मिनटों में बनाने के लिए आगे बताए गए चरणों पर काम करें, जिसके पूरा होने बाद आपका पासपोर्ट आपके पास होगा। 
 
खुशखबरी: पानी से चलेगी बाइक, 1 लीटर पानी देगा 200 किमी. का माइलेज
 
सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होन के बाद अपने सबसे पास के पासपोर्ट ऑफिस का नाम फोर्म में भर दें। 
 
अगले चरण में आपको आपना नाम, ईमेल आईडी और जन्मतिथि फोर्म में भरनी होगी।   
 
खास बात यह है कि अगर आप चाहते है कि आपका इमेल अकाउंट ही पासपोर्ट अकाउट बन जाए तो अपनी ईमेल आईडी उसमें भर दें। 
 
 
 
फोर्म के अंत में बॉक्स में दिखाए गए नंबर को ठीक उसी तरह टाइप करें जिस प्रकार वह दिखाया गया है।
 
अलगा कदम में आप रजिस्ट्रर ऑप्‍शन पर किल्क करके इस पूरी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं ।
 
इसके बाद आपको तुरंत आपके ईमेल पर पासपोर्ट अकाउंट और उसके पासवर्ड जानकारी मिल जाएंगी। 
 
इस जानकारी का यूज करते हुए आप उस लिंक पर क्लिक करें जो आपकी ईमेल आईडी पर दिखाया गया है। जिसके बाआ द आप अपना पासपोर्ट फोर्म आराम से भर सकते हैं। 
 
कड़ाके दार सर्दी को दूर करने के खुफिया राज हुए उजागर, आप भी जानिए ये राज
 
इसके बाद पासपोर्ट अकाउंट बनने पर  आप पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर जाकर लॉगइन कर सकते हैं। जहां पर आपकों पासपोर्ट के लिए एप्लाई फोर्म पर जा कर किल्क करना होगा। फोर्म खुलने के बाद आपको यह फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा। 
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए,पासपोर्ट फॉर्म में भरनी होंगी ये सूचनाएं -    
br data-type="_moz" />
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: