Woolen Clothes: ऊनी कपड़ो में रोएं दिखने लगे हैं? टेंशन न लें! 5 तरीकों से मिनटों में होंगे गायब

Woolen Clothes: विंटर की शुरुआत के साथ ही ऊनी कपड़े उपयोग में आने शुरू हो जाते हैं। अगर उनमें रोएं आ जाएं तो हटाने में कुछ टिप्स मददगार हो सकते हैं।

Updated On 2025-10-18 12:26:00 IST

ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने के तरीके।

Woolen Clothes: सर्दियों में ऊनी कपड़े हमारे वॉर्डरोब का सबसे जरूरी हिस्सा होते हैं। लेकिन कुछ ही बार पहनने के बाद जब स्वेटर, जैकेट या शॉल पर छोटे-छोटे रोएं दिखने लगते हैं, तो पूरा लुक खराब हो जाता है। चाहे कपड़ा कितना भी महंगा क्यों न हो, इन फंसी हुई फाइबर की वजह से वो पुराना और बेजान लगने लगता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि इन रोओं को हटाना उतना मुश्किल नहीं जितना दिखता है।

अगर आपके पसंदीदा ऊनी कपड़ों में भी फजी लुक आने लगा है, तो अब ड्राईक्लीनिंग पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं। घर पर ही कुछ आसान और असरदार ट्रिक्स से आप मिनटों में कपड़ों को नया जैसा बना सकते हैं।

रोएं हटाने में 5 टिप्स करेंगे मदद

लिंट रोलर का करें इस्तेमाल: यह सबसे आसान और फास्ट तरीका है। बाजार में मिलने वाला लिंट रोलर एक स्टिकी रोल की तरह होता है जो कपड़ों पर घूमाने से सारे रोएं चिपका लेता है। बस कपड़े को फ्लैट रखिए और रोलर को ऊपर से नीचे तक चलाइए। कुछ ही मिनटों में कपड़े चमक उठेंगे।

पुराने रेजर से करें सफाई: अगर लिंट रोलर नहीं है तो एक पुराना साफ रेजर भी काम आ सकता है। कपड़े को सीधा रखकर धीरे-धीरे रेजर को ऊपर से नीचे की दिशा में चलाएं। ध्यान रखें कि ब्लेड बहुत तेज न हो ताकि कपड़ा कटे नहीं। यह तरीका स्वेटर और कोट के लिए बढ़िया है।

सिरके से करें वॉशिंग: एक बाल्टी गुनगुने पानी में आधा कप सिरका डालें और उसमें ऊनी कपड़े 15 मिनट के लिए भिगो दें। सिरका न सिर्फ रोएं हटाता है बल्कि ऊन के फाइबर को मुलायम भी करता है। इसके बाद ठंडे पानी से धोकर सूखने दें।

ड्रायर शीट का करें इस्तेमाल: अगर आपके पास ड्रायर है तो उसमें कपड़े के साथ ड्रायर शीट डालें। इससे फाइबर की स्टैटिक कम होती है और लिंट अपने आप निकल जाता है। घर में न होने पर आप कॉटन क्लॉथ से हल्के हाथों से रगड़ सकते हैं।

ब्रश या स्पंज से करें फाइनल टच: सफाई के बाद किसी मुलायम कपड़े या ब्रश से कपड़े पर हल्का रगड़ दें। इससे बचे हुए रोएं भी निकल जाएंगे और कपड़े की सतह एकदम स्मूथ लगेगी। चाहे स्वेटर हो, कार्डिगन या ब्लैंकेट यह तरीका सब पर काम करता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

(लेखक:कीर्ति)

Tags:    

Similar News