Facial Freckles: चेहरे पर झाइयां उभर आई हैं? 5 तरीकों से करें स्किन केयर, मिलेगी राहत

Facial Freckles: चेहरे पर झाइयां कई कारणों से उभर सकती हैं। ऐसे में कुछ स्किन केयर टिप्स आजमाएं जा सकते हैं जो राहत दिलाने में मदद करेंगे।

Updated On 2025-10-17 14:52:00 IST

चेहरे की झाइयां हटाने के घरेलू उपाय।

Facial Freckles: चेहरे पर अचानक उभर आने वाली झाइयां न केवल स्किन की रंगत बिगाड़ देती हैं बल्कि आत्मविश्वास पर भी असर डालती हैं। ये झाइयां अक्सर सूरज की किरणों, हार्मोनल बदलाव, एजिंग या केमिकल प्रोडक्ट्स के कारण दिखने लगती हैं। अगर इन पर समय रहते ध्यान न दिया जाए, तो ये गहराई तक जम जाती हैं और हटाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन कुछ आसान घरेलू उपाय और सही स्किन केयर रूटीन अपनाकर इन्हें कंट्रोल किया जा सकता है।

हर किसी की त्वचा अलग होती है, इसलिए किसी भी उपाय को अपनाने से पहले यह समझना जरूरी है कि आपकी स्किन ड्राई, ऑयली या सेंसिटिव है। आइए जानते हैं ऐसे आसान और असरदार तरीके, जिनसे आप चेहरे की झाइयों को कम कर सकते हैं और अपनी स्किन को फिर से ग्लोइंग बना सकते हैं।

5 घरेलू तरीकों से मिलेगी राहत

नींबू और शहद का मास्क लगाएं: नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है, जो झाइयों को हल्का करता है। 1 चम्मच नींबू रस में 1 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट लगाएं। फिर ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करने से फर्क नजर आएगा।

एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल: एलोवेरा झाइयों और पिग्मेंटेशन को कम करने में बहुत प्रभावी है। इसे रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं और सुबह धो लें। इसमें मौजूद विटामिन्स और एंजाइम्स स्किन को रिपेयर करते हैं और रंगत निखारते हैं।

आलू का रस करें ट्राई: आलू का रस डार्क स्पॉट्स और झाइयों को हल्का करने में मदद करता है। एक कच्चे आलू को काटकर स्लाइस चेहरे पर रगड़ें या उसका रस निकालकर लगाएं। इसमें मौजूद कैटेकोलेस एंजाइम स्किन टोन को बैलेंस करता है।

छाछ और बेसन का पैक लगाएं: छाछ स्किन को कूल रखती है और बेसन डेड स्किन हटाने में मदद करता है। 1 चम्मच बेसन में थोड़ा छाछ और हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे 15 मिनट चेहरे पर लगाकर सूखने दें, फिर धो लें। इससे झाइयां और दाग-धब्बे कम होंगे।

सनस्क्रीन का नियमित उपयोग करें: झाइयों की सबसे बड़ी वजह सूरज की हानिकारक यूवी किरणें हैं। इसलिए हर दिन घर से बाहर निकलने से पहले कम से कम SPF 30 वाला सनस्क्रीन लगाएं। चाहें मौसम ठंड का हो या बादलों का, यह स्टेप कभी स्किप न करें।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News