जाानिए क्यों? युवराज व पीटरसन हुए IPL से बाहर
आईपीएल-7 में युवराज सिंह सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज रहे।


टीम रॅायल चैलेंजर्स में युवराज के अलावा विराट कोहली,क्रिस गेल और अब्राहम डिविलियर्स जैसे जानेमाने क्रिकेटर थे बावजूद इन धुरंधर खिलाड़ियों के टीम रॅायल चैलेंजर्स अंकतालिका में नीचे से दूसरे पायदान पर रही। वहीं दूसरी ओर टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए केविन पीटरसन भी कुछ खास नहीं कर पाए और उन्होने भी 11 मैचों में 29.4 के औसत से मात्र 294 रन ही बनाए।