सर! बने अपनी ही क्लास के फूफा, संता को दो बम भी मिले

प्रिंसिपल को बड़ा क्रोध आया तो क्लास रूम में पहुंचे और बोले- जो भी इसे बुआ कहता है वह तुरन्त खड़ा हो जाये।;

Updated On 2014-11-25 00:00:00 IST
सर! बने अपनी ही क्लास के फूफा, संता को दो बम भी मिले
  • whatsapp icon
कॉलेज में एक बड़ी उम्र की लड़की ने दाखिला लिया तो सारे लड़के-लड़कियों ने उसे बुआ कहना शुरू कर दिया। कुछ दिनों तक तो उस बेचारी ने सहन किया। अंत में उसने तंग आकर प्रिंसिपल से शिकायत की।
 
प्रिंसिपल को बड़ा क्रोध आया तो क्लास रूम में पहुंचे और बोले- जो भी इसे बुआ कहता है वह तुरन्त खड़ा हो जाये।
 
एक-एक करके सारी क्लास खड़ी हो गयी। केवल एक लड़का बैठा रहा। प्रिंसिपल ने बड़ी हैरानी के साथ उस लड़के से पूछा- क्यों भई! तुम इसे बुआ नहीं कहते?
 
लड़के ने ठंडी सांस भरकर कहा- सर! मैं सारी क्लास का फूफा हूं।
 
 
Tags: