पप्पू की होशियारी से टीचर को परेशानी

टीचर ने पप्पू से किए सवाल पप्पू ने मचाया बवाल।;

Update:2014-10-05 00:00 IST
पप्पू की होशियारी से टीचर को परेशानी
  • whatsapp icon
एक मंत्री जी गाँव में किसी सभा को सम्बोधित करने जा रहे थे।
 
गाँव से पहले ही उनकी कार के नीचे एक कुत्ता आ गया। एक्सीडेंट में कुत्ता भी मर गया और कार भी ख़राब हो गयी।
 
मंत्री जी ने ड्राइवर को गाँव वालों को मदद के लिए बुलाने भेजा।
 
करीब 2 घंटे बाद जब ड्राइवर लौटा तो उसके गले में ढेर सारी मालाएं पड़ी हुई थी।
 
मंत्री जी कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने ड्राइवर से पूछा, "तुमने ऐसा क्या किया जो तुम्हारा इतना सम्मान हुआ?"
 
ड्राइवर: मैंने तो सिर्फ इतना कहा कि मंत्री जी की कार का एक्सीडेंट हो गया है, और कुत्ता मर गया।
Tags: