JEECUP Counselling 2024: यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 6 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी; 5 सितंबर से शुरू होगी च्वाइस फिलिंग

JEECUP Round 6 Counselling 2024: यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 6 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। राउंड 6 के लिए चॉइस फिलिंग 5 सितंबर से आधिकारिक JEECUP वेबसाइट पर शुरू होगी।

Updated On 2024-09-03 16:25:00 IST
JEECUP Counselling 2024

UP Polytechnic JEECUP Round 6 Counselling 2024: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 6 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में खाली सीटों पर राउंड 6 के लिए चॉइस फिलिंग 5 सितंबर से आधिकारिक JEECUP वेबसाइट पर शुरू होगी।

इस राउंड में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके jeecup.admissions.nic.in पर पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।

7 सितंबर तक कर सकेंगे च्वॉइस
यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 6 काउंसलिंग में उम्मीदवारों के पास 7 सितंबर तक च्वाइस फिलिंग करने का ऑप्शन है। इस दौरान जितने चाहें उतने कोर्स और कॉलेज चुनने की अनुमति होगी। इसके बाद प्रस्तुत विकल्पों के आधार पर 8 सितंबर को JEECUP सीट आवंटन रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

JEECUP Round 6 काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल

  • विकल्प भरने की तारीख: 5 से 7 सितंबर
  • सीट आवंटन रिजल्ट: 8 सितंबर
  • सीट स्वीकृति और काउंसलिंग के लिए फीस जमा: 9 से 11 सितंबर
  • जिला सहायता केंद्रों पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: 9 से 11 सितंबर, शाम 5 बजे तक
  • सरकारी, सहायता प्राप्त और पीपीपी पॉलिटेक्निक संस्थानों के लिए ऑनलाइन बची हुई फीस जमा: 9 से 12 सितंबर, रात 11.59 बजे तक
  • सीट वापसी: 13 सितंबर
  • कक्षाएं प्रारंभ: 15 सितंबर

JEECUP Round 6 काउंसलिंग के लिए कौन पात्र?

  • राउंड 4 की काउंसलिंग में जो अभ्यर्थी सहायता केन्द्रों के माध्यम से अपने अभिलेखों का सत्यापन नहीं करा पाए हैं।
  • जिन लोगों को मुख्य एवं विशेष काउंसलिंग के 5वें चरण तक सीटें आवंटित नहीं हुई हैं।
  • जो लोग JEECUP काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाए हैं, वे काउंसलिंग के Round 6 में भाग लेने के पात्र होंगे।
  • यूपी और राज्य के बाहर के दोनों उम्मीदवार पात्र हैं। 

काउंसलिंग फीस
सरकारी या सहायता प्राप्त संस्थानों में सीट पाने वाले अभ्यर्थियों को 3,000 रुपये की सीट स्वीकृति फीस और 250 रुपये की काउंसलिंग फीस देनी होगी, कुल 3,250 रुपये जमा करने होंगे। उन्हें सहायता केंद्रों पर अपने रिकॉर्ड भी वेरिफाई करवाने होंगे और शेड्यूल के मुताबिक बची हुई ट्यूशन फीस का भुगतान करना होगा।

Similar News