ICG Recruitment : भारतीय तटरक्षक बल में निकली सहायक कमांडेंट की भर्ती, जानें योग्यता 

ICG Recruitment : जनरल ड्यूटी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 10+2 स्तर (10+2+3 पैटर्न) पर गणित और भौतिकी का होना अनिवार्य है।

Updated On 2024-12-05 19:22:00 IST
: भारतीय तटरक्षक बल में निकली सहायक कमांडेंट की भर्ती

ICG Recruitment : भारतीय तटरक्षक बल ने सहायक कमांडेंट- जनरल ड्यूटी, तकनीकी (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स) की भर्ती के लिए आवेदन  मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार 24 दिसंबर, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 140 पदों को भरा जाएगा। जिसमें जनरल ड्यूटी (GD) के लिए 110 पद और तकनीकी (इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल) के लिए 30 पद शामिल है।

शैक्षणिक योग्यता
जनरल ड्यूटी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 10+2 स्तर (10+2+3 पैटर्न) पर गणित और भौतिकी का होना अनिवार्य है।

आयु सीमा
बता दें, 21 से 25 वर्ष की आयु के उम्मीदवार जनरल ड्यूटी (जीडी) पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी। 1 जुलाई 2025 तक 21 से 25 वर्ष की आयु के आवेदक तकनीकी (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स) पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया 
चयन प्रक्रिया में कोस्ट गार्ड कॉमन एडमिशन टेस्ट (CGCAT) देना होगा, जो एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार प्रारंभिक चयन बोर्ड (PSB) में जाते हैं, जिसमें संज्ञानात्मक परीक्षण और समूह चर्चा शामिल होती है।

आवेदन शुल्क
भारतीय तटरक्षक सहायक कमांडेंट पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, हालांकि, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है।

Similar News