BFUHS Recruitment 2024: स्टाफ नर्स की निकली भर्ती, जानें खाली पदों की संख्या, योग्यताएं; ऐसे करें आवेदन

BFUHS Recruitment 2024: बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) फरीदकोट ने स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के माध्यम से स्टाफ नर्स के कुल 120 पद भरे जाएंगे।

Updated On 2024-07-07 18:25:00 IST
TNPSC Group 4 Notification 2025

BFUHS Recruitment 2024: बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) फरीदकोट ने स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- bfuhs.ac.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 31 जुलाई, 2024 तक आवेदन स्वीकार होंगे। इस भर्ती के माध्यम से स्टाफ नर्स के कुल 120 पद भरे जाएंगे।

नोटिफिकेशन के अनुसार, "वही लोग नियुक्ति पत्र पाने के पात्र होंगे जो विभाग के प्रमुख द्वारा प्रमाणित किए गए हों कि उनके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही लंबित नहीं है या पंजाब सिविल सेवा (दंड और अपील) नियम, 1970 के तहत सजा नहीं भुगत रहे हैं, या कोई अन्य अयोग्यता नहीं है।

शैक्षिणिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त University / Institute से बी.एससी. पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा नर्सिंग डिग्री या जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में तीन साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है। 

आयु सीमा
इन पदों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा, SC/ST/OBC/PWD/पीएच उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतन
इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7वें सीपीसी के अनुसार वेतन स्तर-5 में रखा जाएगा, जिसमें प्रारंभिक वेतन 29,200 होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट- bfuhs.ac.in . पर जाना होगा। 
  • मुखपृष्ठ पर उपलब्ध 'BFUHS Staff Nurse Recruitment 2024' लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब 'ऑनलाइन आवेदन करें' ।
  • इसके बाद लिंक पर Click करके आवेदन पत्र भरें।
  • महत्वपूर्ण कागज अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में 'सबमिट' पर क्लिक कर दें। 
  • आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड कर रख लें।

Similar News