YIL Apprentice Recruitment 2026: नॉन-ITI और Ex-ITI उम्मीदवारों के लिए 3979 पदों पर वैकेंसी, आवेदन इस दिन से शुरू

Yantra India Limited Apprentice Recruitment 2026 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इसके तहत 3979 Ex-ITI और Non-ITI पदों पर भर्ती होगी। आवेदन की प्रक्रिया 1 फरवरी से आवेदन शुरू होगी।

Updated On 2026-01-25 20:10:00 IST

YIL Apprentice Recruitment 2026

YIL Apprentice Recruitment 2026: सरकारी अप्रेंटिसशिप की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। यंत्र इंडिया लिमिटेड (Yantra India Limited – YIL) ने Apprentice Recruitment 2026 को लेकर शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत Ex-ITI और Non-ITI उम्मीदवारों के लिए कुल 3,979 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी 2026 से शुरू होकर 3 मार्च 2026 तक चलेगी। चयनित अभ्यर्थियों को देशभर की आयुध निर्माणी और ऑर्डनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्रियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Yantra India Apprentice Recruitment 2026: पदों का विवरण

यंत्र इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती में कुल 3979 अप्रेंटिस पद शामिल हैं, जिन्हें दो श्रेणियों- Non-ITI Apprentice और Ex-ITI Apprentice में बांटा गया है। ये सभी पद भारत की विभिन्न ऑर्डनेंस फैक्ट्रियों और रक्षा उत्पादन इकाइयों में भरे जाएंगे।

आवेदन तिथि और महत्वपूर्ण शेड्यूल

  • आवेदन शुरू: 1 फरवरी 2026
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 3 मार्च 2026
  • विस्तृत नोटिफिकेशन: फरवरी 2026 में जारी होगा
  • आधिकारिक वेबसाइट: recruit-gov.com

कहां होगी ट्रेनिंग?

इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को Indian Ordnance Factories और Ordnance Equipment Factories में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण अवधि के दौरान उम्मीदवारों को व्यावहारिक अनुभव के साथ तकनीकी कौशल भी सिखाया जाएगा।

YIL Apprentice Recruitment 2026: कौन कर सकता है आवेदन?

Yantra India Limited (YIL) द्वारा Apprentice Recruitment 2026 के तहत अलग-अलग श्रेणियों के उम्मीदवारों को मौका दिया जा रहा है। नॉन-ITI और Ex-ITI दोनों वर्गों के लिए योग्यता मानदंड अलग-अलग तय किए गए हैं।

Non-ITI उम्मीदवारों के लिए योग्यता

नॉन-ITI श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक (कक्षा 10) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उम्मीदवार के कुल अंकों में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके साथ ही गणित और विज्ञान विषय में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक होना जरूरी है।

Ex-ITI उम्मीदवारों के लिए योग्यता

Ex-ITI श्रेणी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने NCVT या SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ITI ट्रेड पूरा किया होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी को मैट्रिक और ITI दोनों में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

YIL Apprentice Recruitment 2026 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष रखी गई है। हालांकि, खतरनाक ट्रेड्स (Hazardous Trades) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। सभी श्रेणियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

YIL Apprentice Recruitment 2026: चयन प्रक्रिया

Yantra India Limited Apprentice भर्ती 2026 में कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जो शैक्षणिक अंकों के अनुसार तैयार होगी। मेरिट में चयनित अभ्यर्थियों को आगे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। सभी आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

Tags:    

Similar News