UP Police SI Bharti 2025: डिग्री अपलोड करना अब अनिवार्य नहीं, जानें नया नियम

UP Police SI Recruitment 2025: यूपी पुलिस उप निरीक्षक भर्ती में बड़ी राहत! अब आवेदन के समय ऑरिजनल डिग्री अपलोड करना जरूरी नहीं। जानें नया नियम, योग्यता, परीक्षा पैटर्न और आवेदन लिंक।

Updated On 2025-08-26 12:23:00 IST

UP Police SI Recruitment 2025

UP Police SI Bharti 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 4543 पदों पर होने वाली दारोगा भर्ती 2025 के आवेदकों के लिए बड़ा फैसला लिया है। पहले आवेदन के समय स्नातक डिग्री की ऑरिजनल कॉपी अपलोड करना अनिवार्य था, जिससे लाखों उम्मीदवार परेशान थे। अब बोर्ड ने नया नोटिस जारी कर दिया है कि डिग्री अपलोड करना जरूरी नहीं है।

नया नियम क्या है?

आवेदन के समय स्नातक की मार्कशीट अपलोड करना अनिवार्य है। अगर डिग्री नहीं है तो प्रोविजनल डिग्री अपलोड की जा सकती है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट के समय ऑरिजनल डिग्री और मार्कशीट दिखाना जरूरी होगा। इस फैसले से उन उम्मीदवारों को राहत मिली है जो डिग्री निकलवाने में परेशानी झेल रहे थे।

भर्ती का विवरण

  1. कुल पद: 4543
  2. सब इंस्पेक्टर: 4242
  3. PAC प्लाटून कमांडर: 135
  4. विशेष सुरक्षा बल में प्लाटून कमांडर: 60
  5. महिला PAC प्लाटून कमांडर: 106
  6. आवेदन की अंतिम तिथि: 11 सितंबर 2025
  7. आधिकारिक वेबसाइट: apply.upprpb.in
  8. OTR (One Time Registration) अनिवार्य है।

परीक्षा पैटर्न

लिखित परीक्षा: OMR आधारित, कुल 400 अंक

प्रश्नों की संख्या: 160 (चार सेक्शन)

प्रत्येक सेक्शन: 40 प्रश्न, 100 अंक

समय सीमा: 2 घंटे

न्यूनतम अंक: प्रत्येक विषय में 35% और कुल 50%

चार सेक्शन

  1. सामान्य हिंदी
  2. मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान
  3. संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता
  4. मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक परीक्षा

चयन प्रक्रिया

  1. लिखित परीक्षा
  2. दस्तावेज सत्यापन
  3. शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  4. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों की लाइव फोटो ली जाएगी।

Tags:    

Similar News