UP PCS Mains Exam 2024: यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा के 259 आवेदन निरस्त, आयोग ने दी अपील की आखिरी तारीख
आयोग ने उन 259 उम्मीदवारों के आवेदन निरस्त कर दिए हैं, जिन्होंने प्री परीक्षा पास करने के बावजूद मुख्य परीक्षा के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं कीं।
UP PCS Mains Exam 2024: यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है। आयोग ने उन 259 उम्मीदवारों के आवेदन निरस्त कर दिए हैं, जिन्होंने प्री परीक्षा पास करने के बावजूद मुख्य परीक्षा के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं कीं।
इन रद्द हुए आवेदनों में सबसे ज्यादा 138 उम्मीदवारों ने आवेदन की हार्ड कॉपी 1 अप्रैल 2025 तक आयोग को नहीं भेजी। यही नहीं, कुछ कैंडिडेट्स ने गलत वर्ष का फॉर्म, जैसे PCS 2024 की जगह PCS 2023 का फॉर्म जमा कर दिया, जिससे उनका आवेदन मान्य नहीं रहा।
कुछ अन्य सामान्य गलतियों में शामिल हैं –
- प्रमाणपत्रों की कमी जैसे इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट, जन्मतिथि मिलान दस्तावेज, या श्रेणी प्रमाणपत्र।
- 38 उम्मीदवार ऐसे थे जिनकी शैक्षणिक योग्यता उस पद के अनुसार पूरी नहीं थी।
- कुछ ने सिर्फ दस्तावेज भेजे, आवेदन फॉर्म नहीं – और गलत प्रारूप में फॉर्म जमा करने वाले 25 उम्मीदवार शामिल थे।
- 3 अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने आवेदन तिथि के बाद योग्यता हासिल की थी।
- 26 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटा वाले उम्मीदवारों ने उचित प्रमाणपत्र नहीं दिए।
अपील करने का अंतिम मौका
हालांकि आयोग ने इन सभी को 11 जून 2025 शाम 5 बजे तक अपील करने का अंतिम मौका दिया है। अभ्यर्थी चाहें तो पंजीकृत डाक या व्यक्तिगत रूप से आयोग कार्यालय जाकर प्रत्यावेदन दे सकते हैं। इसके बाद किसी भी मामले पर विचार नहीं किया जाएगा। यह जानकारी अनु सचिव ओंकार नाथ सिंह ने दी है।
इन परीक्षा केंद्रों पर होगी एग्जाम
UP PCS Mains 2024 की परीक्षा 29 जून से 2 जुलाई 2025 के बीच प्रयागराज और लखनऊ के परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक एग्जाम होगी।