TNPSC Group IV Admit Card 2025 जारी: यहां से करें हॉल टिकट डाउनलोड, परीक्षा 12 जुलाई को

TNPSC ने ग्रुप-IV परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा 12 जुलाई को होगी। जानें हॉल टिकट कैसे डाउनलोड करें और वन रक्षक पदों के लिए शारीरिक परीक्षा की पूरी जानकारी।

Updated On 2025-07-02 20:56:00 IST

CISCE Date Sheet 2026

TNPSC Group IV Admit Card 2025 OUT: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने ग्रुप-IV संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे अब www.tnpsc.gov.in और www.tnpscexams.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्रीलिम्स परीक्षा शनिवार, 12 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।

TNPSC Group IV Admit Card 2025: एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?

  • आयोग की वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं।
  • 'Exam Dashboard' पर क्लिक करें और Group IV Services चुनें।
  • अगली स्क्रीन पर OTR Dashboard लिंक पर जाएं।
  • अपना Application Number और Date of Birth दर्ज करें।
  • अब आप अपना हॉल टिकट देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
  • परीक्षा के दिन के लिए उसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

वन रक्षक (Forest Guard) पदों के लिए शारीरिक परीक्षण की जानकारी

टीएनपीएससी ने यह भी बताया है कि जिन उम्मीदवारों ने Forest Guard और Forest Guard with Driving Licence पदों के लिए आवेदन किया है, उनके लिए भी हॉल टिकट जारी किए जा चुके हैं। इन उम्मीदवारों को अब प्रमाणपत्र सत्यापन और शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (Physical Endurance Test) से गुजरना होगा।

अगर कोई अभ्यर्थी इन प्रक्रियाओं में अनुपस्थित रहता है तो उसे आगे की चयन प्रक्रिया से डिसक्वालिफाई कर दिया जाएगा।

📌 परीक्षा से पहले ज़रूरी बातें

OTR डैशबोर्ड से ही हॉल टिकट डाउनलोड करें।

सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों के साथ समय पर परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करें।

बिना हॉल टिकट के परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News