SSC SI Paper 2 Revised Result 2024: सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

SSC SI Paper 2 का आयोजन 8 मार्च 2025 को किया गया था। यहां जानें पूरी डेटेल।

Updated On 2025-09-02 17:14:00 IST

RRB NTPC CBT-1 Result 2025

SSC SI Paper 2 Revised Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2024 के पेपर 2 का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार कुल 22,244 उम्मीदवार अगले चरण यानी मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए योग्य घोषित किए गए हैं।

कितने उम्मीदवार हुए क्वालिफाई?

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, 22,244 चयनित उम्मीदवारों में से पुरुष उम्मीदवार 20,283 और महिला उम्मीदवार – 1,885, रिजल्ट रोके गए उम्मीदवार – 76 शामिल हैं।

कब हुआ था एग्जाम?

SSC SI Paper 2 का आयोजन 8 मार्च 2025 को किया गया था। इसके अलावा 59 उम्मीदवारों के लिए एक अलग सत्र 30 अप्रैल 2025 को आयोजित किया गया। प्रारंभिक परिणाम 8 अगस्त 2025 को जारी हुआ था, जिसे अब संशोधित कर दिया गया है।

क्यों हुआ रिजल्ट संशोधित?

कर्मचारी चयन आयोग ने स्पष्ट किया है कि केवल वही उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए गए हैं जिन्होंने पेपर 2 में न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक हासिल किए हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि केवल योग्य और मानक पूरा करने वाले उम्मीदवार ही मेडिकल राउंड तक पहुंचें।

अब क्या करना होगा?

जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर संशोधित सूची में हैं, उन्हें अब मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए तैयार रहना होगा। यह चरण बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि दिल्ली पुलिस और CAPF में सब-इंस्पेक्टर की नौकरी के लिए शारीरिक फिटनेस जरूरी है। मेडिकल टेस्ट के जरिए यह देखा जाएगा कि उम्मीदवार ड्यूटी के लिए शारीरिक और चिकित्सीय रूप से सक्षम हैं या नहीं।

कहां देखें अपडेट?

SSC ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर मेडिकल परीक्षा की तारीख, सेंटर और गाइडलाइंस से जुड़ी जानकारी के लिए नियमित विजिट करें।

Tags:    

Similar News