RSSB Driver Result 2026: राजस्थान वाहन चालक परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउलोड

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से वाहन चालक भर्ती परीक्षा 2026 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

Updated On 2026-01-17 14:20:00 IST

RSSB Driver Result 2026

RSSB Driver Result 2026 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से वाहन चालक भर्ती परीक्षा 2026 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, उनका इंतजार अब खत्म हो गया है। अभ्यर्थी आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से राज्य में ड्राइवर के कुल 2756 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

आरएसएसबी द्वारा रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट डाउनलोड कर अपने रोल नंबर की सावधानीपूर्वक जांच करें और भविष्य के लिए इसकी एक प्रति सुरक्षित रख लें।

रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले rssb.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर मौजूद Result Section पर क्लिक करना होगा। रिजल्ट सेक्शन में जाकर ‘RSSB Driver Result 2026’ लिंक पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। उम्मीदवार यहां से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

रिजल्ट जारी होने के बाद अब चयनित उम्मीदवारों को आगे की भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सूचना का इंतजार रहेगा। बोर्ड की ओर से जल्द ही दस्तावेज सत्यापन और अन्य चरणों को लेकर अलग से सूचना जारी की जा सकती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Tags:    

Similar News