Maharashtra TET Result 2025: महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट जारी, 21 जनवरी तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन (MSCE) ने महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (MAHA TET) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है।

Updated On 2026-01-17 10:25:00 IST

HPSC Veterinary Surgeon Recruitment 2026

महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन (MSCE) ने महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (MAHA TET) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था और लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in पर जाकर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध कराया गया है।

रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एमएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर मौजूद रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करना होगा। यहां “Maharashtra TET Result 2025” के लिंक पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा का आयोजन 23 नवंबर 2025 को किया गया था। यह परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में सफलतापूर्वक आयोजित हुई थी। परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए थे।

एमएससीई की ओर से जारी सूचना के अनुसार, यदि किसी अभ्यर्थी को अपने रिजल्ट में किसी प्रकार की त्रुटि नजर आती है, तो वह 21 जनवरी 2026 तक अपनी आपत्ति दर्ज कर सकता है। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट mahatet.in पर ही ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

Tags:    

Similar News