RPSC Recruitment 2025: राजस्थान में टीचर की निकली बंपर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और योग्यता

RPSC ने कृषि विषय में स्कूल लेक्चरर के 500 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन 4 सितंबर 2025 से शुरू होंगे, अंतिम तिथि 3 अक्टूबर है। जानें योग्यता, फीस और चयन प्रक्रिया।

Updated On 2025-08-31 13:16:00 IST

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)

RPSC Recruitment 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने शिक्षा विभाग के तहत स्कूल टीचर (School Lecturer) के पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इस बार कृषि विषय में पढ़ाने वाले योग्य उम्मीदवारों के लिए 500 पद आरक्षित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 4 सितंबर 2025 से rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।

योग्यता मानदंड क्या है?

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्न में से कोई एक शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

कृषि विषय में 4 वर्षीय स्नातक डिग्री

कृषि विषय में पोस्टग्रेजुएट डिग्री

बागवानी (Horticulture) विषय में डिग्री

B.Ed डिग्री धारक भी पात्र हैं

उम्र सीमा

न्यूनतम आयु: 21 वर्ष

अधिकतम आयु: 40 वर्ष

(आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी)

आवेदन शुल्क कितना देना होगा?

श्रेणी

शुल्क

सामान्य/बीसी/ईबीसी (क्रीमी लेयर)/अन्य राज्य

₹600

बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस (नॉन-क्रीमी लेयर) 

₹400

एससी/एसटी/दिव्यांग 

₹400

आवेदन में सुधार शुल्क 

₹500

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों की लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

पेपर 1: सामान्य अध्ययन

विषय: समसामयिक घटनाएं, शैक्षिक मनोविज्ञान, सामान्य ज्ञान

समय: 1 घंटा 30 मिनट

पेपर 2: विषय विशेषज्ञता (कृषि)

विषय: कृषि का गहन अध्ययन, शिक्षण विधियां, शिक्षाशास्त्र

समय: 3 घंटे

परीक्षा तिथि की घोषणा आयोग द्वारा जल्द की जाएगी।

कैसे करें आवेदन?

RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं

इसके बाद “Apply Online” सेक्शन में जाएं

फिर रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें

डॉक्युमेंट्स अपलोड कर फीस का भुगतान करें

फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट लें

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ: 4 सितंबर 2025

आवेदन समाप्ति: 3 अक्टूबर 2025

परीक्षा तिथि: जल्द घोषित होगी

इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी, सिलेबस और एडमिट कार्ड अपडेट्स के लिए RPSC की वेबसाइट और आधिकारिक नोटिफिकेशन पर नजर बनाए रखें।


Tags:    

Similar News