MP आबकारी कॉस्टेबल भर्ती 2025: परीक्षा केंद्र जाने से पहले जरूर पढ़ें ये जरूरी दिशा-निर्देश

मध्यप्रदेश आबकारी कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 देने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जानें। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के नियम, जरूरी दस्तावेज और प्रतिबंधित सामान की पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

Updated On 2025-09-07 20:53:00 IST

MP Abkari Constable Exam 2025

Excise Constable Recruitment 2025: मध्यप्रदेश में आयोजित होने जा रही आबकारी कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले सभी आवश्यक नियमों और गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ लें, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

पहचान पत्र लाना अनिवार्य

सबसे पहले, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) साथ लेकर आना अनिवार्य है। इन दस्तावेजों के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचा आवश्यक 

परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से कम से कम 1 घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गई है। गेट पर बायोमेट्रिक सत्यापन और सुरक्षा जांच की प्रक्रिया होगी, जिसमें समय लग सकता है। देर से आने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

जरूरी दिशा-निर्देश 

सख्ती से यह निर्देश भी जारी किया गया है कि अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, हेडफोन, या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर प्रवेश न करें। परीक्षा हॉल में केवल ब्लू/ब्लैक बॉल पेन और एडमिट कार्ड ले जाने की अनुमति होगी।

उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और सीट नंबर के अनुसार ही बैठना होगा। परीक्षा के बाद किसी भी प्रकार की उत्तर पुस्तिका या प्रश्नपत्र बाहर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यदि आप मध्यप्रदेश आबकारी कॉस्टेबल परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, तो इन दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।

Tags:    

Similar News