IBPS Clerk Recruitment 2025: क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, जल्द करें अप्लाई

IBPS Clerk Recruitment 2025 के लिए आज है रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन। जानें 10,270 पदों पर अप्लाई करने की प्रक्रिया।

Updated On 2025-08-21 13:15:00 IST

IBPS Clerk Recruitment 2025

IBPS Clerk Recruitment 2025 : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) आज (21 अगस्त 2025) को क्लर्क भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। रात 10 बजे के बाद आवेदन नहीं भर पाएंगे।

खाली पदों की संख्या

इस भर्ती के माध्यम से देशभर के बैंकों में क्लर्क के 10,270 पदों को भरा जाएगा। IBPS ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि आखिरी समय तक इंतजार न करें, ताकि किसी भी तरह की तकनीकी समस्या से बचा जा सके।

योग्यता

इस पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना आवश्यक है। और डिग्री सर्टिफिकेट या ग्रेजुएशन का मार्कशीट होना अनिवार्य है, जिसमें प्राप्त प्रतिशत स्पष्ट रूप से लिखा गया हो।

आवेदन शुल्क

 SC / ST / PwBD / ESM / DESM उम्मीदवारों को 175 फीस जमा करना होगा। इसके अलावा अन्य सभी श्रेणियां को 850 आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ibps.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Clerk Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करके एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • फीस का भुगतान करें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट आउट जरूर लें।
Tags:    

Similar News