IB SA Result 2025 OUT: सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट टियर-1 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Updated On 2026-01-28 09:14:00 IST

IB SA Result 2025

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट (SA MT) भर्ती परीक्षा 2025 के टियर-1 का परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। IB की ओर से यह रिजल्ट रोल नंबर के आधार पर जारी किया गया है।

आईबी एसए एमटी टियर-1 परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर 2025 को किया गया था। परिणाम के साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो ने कुछ अहम जानकारियां भी साझा की हैं। जारी की गई सूची केवल टियर-1 परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की गई है। इसमें रोल नंबर क्षैतिज और आरोही क्रम में दिए गए हैं, जिसका किसी भी प्रकार से मेरिट रैंक से कोई संबंध नहीं है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने यह भी स्पष्ट किया है कि सूची तैयार करने में पूरी सावधानी बरती गई है, लेकिन यदि भविष्य में किसी तरह की त्रुटि सामने आती है तो उसे सुधारने का अधिकार विभाग के पास सुरक्षित रहेगा। साथ ही यह भी साफ किया गया है कि केवल टियर-1 क्वालिफाई करने से अंतिम चयन सुनिश्चित नहीं होता।

टियर-1 के बाद आगे क्या होगा?

जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी की गई सूची में शामिल हैं, उन्हें भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण यानी टियर-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। टियर-2 चरण में मोटर मैकेनिज्म टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट और इंटरव्यू शामिल होंगे। यह चरण केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाएगा, जिन्होंने टियर-1 परीक्षा पास की है।

टियर-2 परीक्षा की सूचना कैसे मिलेगी?

टियर-2 के लिए चयनित उम्मीदवारों को परीक्षा से संबंधित जानकारी ई-मेल और एसएमएस के जरिए दी जाएगी। यह सूचना उम्मीदवारों की रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। इसमें परीक्षा की तारीख, समय, परीक्षा केंद्र और टेस्ट से जुड़े सभी जरूरी निर्देश शामिल होंगे।

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने दोबारा स्पष्ट किया है कि सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट पद पर अंतिम चयन टियर-1 और टियर-2 दोनों चरणों में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचनाओं पर ही भरोसा करें।

ऐसे करें IB SA MT Tier-1 Result 2025 डाउनलोड

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। सबसे पहले गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए Recruitment / Examination सेक्शन पर क्लिक करें। अब IB SA MT Exam 2025 Tier I Result लिंक पर क्लिक करें। यहां से शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और उसमें अपना रोल नंबर चेक करें। भविष्य की भर्ती प्रक्रिया के लिए इस पीडीएफ को सुरक्षित रखना जरूरी है।

Tags:    

Similar News