Haryana Peon Vacancy 2026: हरियाणा जिला कोर्ट में निकली चपरासी की भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगा मौका

पलवल जिला न्यायालय ने चपरासी (Peon) पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Updated On 2026-01-27 14:28:00 IST

Haryana Peon Vacancy 2026

Haryana Peon Vacancy 2026: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए हरियाणा से अच्छी खबर सामने आई है। पलवल जिला न्यायालय ने चपरासी (Peon) पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है और फॉर्म स्वयं जाकर (By Hand) जमा करना होगा।

शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए?

पलवल जिला कोर्ट चपरासी भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक (10वीं) परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार को हिंदी या पंजाबी भाषा का कार्यकारी ज्ञान होना चाहिए, ताकि कोर्ट से जुड़े कार्यों को आसानी से किया जा सके।

आयु सीमा और छूट का प्रावधान

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

आवेदन कैसे करें? जानिए पूरा तरीका

सबसे पहले उम्मीदवारों को पलवल जिला न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट palwal.dcourts.gov.in पर जाकर चपरासी भर्ती का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। फॉर्म में नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, उम्र, पता, जाति वर्ग, शैक्षणिक योग्यता, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी जैसी सभी जानकारी साफ-साफ भरें। इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी लगाकर घोषणा (Declaration) वाला भाग भरें। पूरा भरा हुआ आवेदन पत्र इस पते पर समय से पहले जमा करना होगा – जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला न्यायालय, कुसलीपुर, पलवल (हरियाणा)

चयन प्रक्रिया और जरूरी सूचना

पात्र उम्मीदवारों की सूची, जिसमें रोल नंबर और इंटरव्यू की तारीख शामिल होगी, साक्षात्कार से पहले वेबसाइट पर जारी की जाएगी। किसी भी उम्मीदवार को अलग से कॉल लेटर नहीं भेजा जाएगा। इंटरव्यू में शामिल होने के लिए कोई TA/DA नहीं दिया जाएगा, इसलिए उम्मीदवारों को खुद अपनी व्यवस्था करनी होगी।

Tags:    

Similar News