CBI Recruitment 2025: सीबीआई में निकली 44 पदों पर भर्ती, मिलेगी 1.77 लाख तक सैलरी

CBI में पब्लिक प्रॉसीक्यूटर और असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसीक्यूटर के 44 पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन की आखिरी तारीख 11 सितंबर 2025 है। जानें योग्यता, आयु सीमा और सैलरी।

Updated On 2025-08-27 23:39:00 IST

सीबीआई में निकली भर्ती

CBI Recruitment 2025: अगर आप कानून (Law) की पढ़ाई कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में प्रॉसीक्यूटर और असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसीक्यूटर के 44 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भर्ती अधिसूचना जारी की है। आवेदन की आखिरी तारीख 11 सितंबर 2025 है।

CBI Recruitment 2025: पदों का विवरण

  • असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसीक्यूटर (Assistant Public Prosecutor) – 19 पद
  • पब्लिक प्रॉसीक्यूटर (Public Prosecutor) – 25 पद

असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसीक्यूटर (APP) पद: योग्यता, सैलरी सहित अन्य विवरण

  • पे स्केल: लेवल 7 (₹44,900 – ₹1,42,400 + महंगाई भत्ता)
  • योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ (Law) की डिग्री
  • आयु सीमा: सामान्य और ईडब्ल्यूएस – 30 वर्ष, ओबीसी – 33 वर्ष और एससी – 35 वर्ष।
  • प्रोबेशन पीरियड: 2 साल
  • जॉब लोकेशन: नियुक्ति सीबीआई मुख्यालय (दिल्ली) में होगी, लेकिन पोस्टिंग भारत के किसी भी हिस्से में दी जा सकती है।
  • काम की जिम्मेदारी: केस की पैरवी करना, वरिष्ठ प्रॉसीक्यूटर की मदद करना, केस रिकॉर्ड्स तैयार करना और रिपोर्ट बनाना।

पब्लिक प्रॉसीक्यूटर (PP) पद: सैलरी, योग्यता, आयु सीमा सहित अन्य जानकारियां

  • पे स्केल: लेवल 10 (₹56,100 – ₹1,77,500 + भत्ते)
  • योग्यता: लॉ (Law) में डिग्री + कम से कम 7 साल का अनुभव क्रिमिनल केस की पैरवी में।
  • आयु सीमा: सामान्य और ईडब्ल्यूएस के लिए 35 वर्ष, ओबीसी के लिए 38 वर्ष और एससी/एसटी के लिए 40 वर्ष।
  • प्रोबेशन पीरियड: 2 साल
  • जॉब लोकेशन: चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग देशभर में कहीं भी की जा सकती है।
  • काम की जिम्मेदारी: केस की पैरवी करना, असिस्टेंट प्रॉसीक्यूटर की निगरानी करना, केस डॉक्यूमेंटेशन सुनिश्चित करना और सीनियर ऑफिसर्स को रिपोर्ट करना।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर भर्ती UPSC द्वारा भर्ती-चयन प्रक्रिया (Recruitment by Selection) के माध्यम से की जाएगी।

  • पब्लिक प्रॉसीक्यूटर – ग्रुप A (General Central Service)
  • असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसीक्यूटर – ग्रुप B (General Central Service)

CBI Recruitment 2025: आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आवेदन की आखिरी तारीख 11 सितंबर 2025 है। समय पर आवेदन करना अनिवार्य है, देर से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

Tags:    

Similar News