इनेलो के लिए गढ़ बचाने की चुनौती, भाजपा और कांग्रेस की भी होगी परीक्षा

इसके अलावा सुधीर गौत्तम आखिरी समय में बसपा की टिकट लेकर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।;

Update:2014-09-23 00:00 IST
  • whatsapp icon

विधानसभा क्षेत्र में 48 हजार जाट वोट निर्णायक हैं, पंजाबी समुदाय के मात्र 14 हजार वोट हैं। खराब स्वास्थ्य के कारण डॉ. मिढ़ा का लोगों से संपर्क कम रहा। इनेलो के जिला अध्यक्ष रहे बरवाला अब भाजपा की टिकट पर सामने हैं। जींद को सौंदर्यकरण की बेहद जरूरत है। अगर कोई मेहमान जींद शहर से गुजरे तो उसे शहर सजा संवरा नजर आना चाहिए। सड़कें, स्ट्रीट लाइट और पाकरें को ठीक किया जाना चाहिए। सफाई व्यवस्था भी दुरूस्त होनी चाहिए।

Tags: