हार्दिक पटेल को मीडिया से बदतमीजी पड़ी भारी, मुंह पर फेंक गए प्रेस रिलीज

मीडिया कर्मियों ने उनकी प्रेस विज्ञप्ति को भी उनके सामने ही फेंक दिया।;

Update:2015-09-21 00:00 IST
हार्दिक पटेल को मीडिया से बदतमीजी पड़ी भारी, मुंह पर फेंक गए प्रेस रिलीज
  • whatsapp icon

राजकोट के खोड़ाभाई पड़साला ने राजकोट के वीरपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि दिनेश बांभणिया व उसके दोस्त राजेश पटेल ने श्रीनाथजी कोट प्रा. लि. नामक कंपनी के तहत उनका परिचय किया था। इसके बाद तीन वर्ष तक 56.62 लाख की कपास की खरीदी की थी। इसके बाद दोनों लापता हो गए। इस बीच पाटीदार आंदोलन के दौरान दिनेश बांभणिया को उन्होंने टीवी पर देखा और फिर 25 अगस्त के दिन भी उसे जीएमडीसी मैदान में देखा गया। उसने दिनेश से स्टेज पर मिलकर पैसे की मांग की तो उसने जान से मारने की धमकी दी।

Tags: