शराब मांंगने पर बॉबी देओल को मिला थप्‍पड़, गार्ड ने की पिटाई

पार्टियों में सेलेब्रिटी का मारपीट करना या एक-दूसरे को थप्‍पड़ मारने की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं।

Updated On 2014-05-29 00:00:00 IST
  • whatsapp icon

 साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा  अपनी सिद्धार्थ आनंद की नई फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। शूटिंग के बाद वे चेंज करने के लिए अपनी वैनिटी वैन में पहुंची। उन्होंने देखा कि एक अनजान शख्स उनके पीछे-पीछे चला आ रहा है। प्रियंका ने उससे पूछा भी कि वो यहां क्या कर रहा है? लेकिन उस शख्स ने अनसुना कर दिया। जब पिगी चोप्स से यह बर्दाश्त नहीं हुआ तो उन्होंने उस आदमी को एक जबरदस्त थप्पड़ जड़ा और बता दिया कि वे खुद की रक्षा करना बखूबी जानती हैं।

Tags: