शराब मांंगने पर बॉबी देओल को मिला थप्पड़, गार्ड ने की पिटाई
पार्टियों में सेलेब्रिटी का मारपीट करना या एक-दूसरे को थप्पड़ मारने की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं।;

मुंबई. लम्बे समय से पर्दे से गायब हुए बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल एक बार फिर से चर्चाओं में है। हालांकि इस दफा बॉबी अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि मुंबई के एक बार में थप्पड़ खाने को लेकर चर्चाओं में हैं। चर्चा है कि फिल्म निर्माता करन जौहर की बर्थंडे पार्टी में शराब को लेकर बॉबी को थप्पड़ खानी पड़ी।
बॉबी देओल को मुबंई के एक बार में थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद से ही बॉबी फिर से चर्चाओं में बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना उस वक्त घटित हुई जब बॉबी करण जौहर की बर्थडे पार्टी में शरीक होने के लिए बार में पहुंचे थे। उन्होंने वहां गाॅर्ड को शराब लाने का ऑर्डर दिया लेकिन कुंछ विवाद होने पर गार्ड ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।
थप्पड़ खाने के बाद बॉबी पार्टी छोड़ वापस लौट लिए। आरोप है कि करन की पार्टी में बॉबी नशे में धुत्त थे और गाॅर्ड से ही मारपीट कर बैठे। इस घटना से एंबेरिस अभिनेता बॉबी देओल के पास उसी क्षण सिवाय पार्टी छोड़ने के कोई ऑप्शन नहीं रह गया। यह कोई पहली दफा नहीं है जब किसी सेलेब्रिटी को पब्लिकली चांटा पड़ा हो।
इससे पूर्व भी ऐसे कई मामले देखने में आए हैं। बॉलीवुड के किंग खान, या फिर बादशाह, लोग इन्हें कई नामों से जानते हैं। प्यार- मोहब्बत की बात करने वाले इन साहब ने एक बार अपना आपा ऐसा खोया कि फिल्म डायरेक्टर फराह खान के पति शिरीष कुंदर को थप्पड़ जड़ दिया।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, बॉलीवुड में थप्पड़ की कहानी-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App