The 50 contestants full list: सपना चौधरी से प्रिंस और उर्वशी ढोलकिया तक, ये 25 कंटेस्टेंट शो में मचाएंगे तहलका
रियलिटी शो ‘द 50’ में 50 सेलेब्रिटीज़ एक बड़े पैलेस में रहकर हाई-स्टेक टास्क में हिस्सा लेंगे। पहले सीजन के लिए 25 कंफर्म कंटेस्टेंट्स में सपना चौधरी, दिव्या अग्रवाल और प्रिंस नरूला जैसे नाम शामिल हैं।
रिएलिटी शो The 50 में 50 सेलेब्रिटीज एक पैलेस के अंदर रहेंगे।
The 50 contestants full list: रियलिटी टीवी की दुनिया में नए शो का क्रेज़ अक्सर लंबे समय से चला आ रहा है। बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी और रोडीज़ जैसे शो की सीमा को तोड़ते हुए अब एक नया रिएलिटी शो ‘The 50’ दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है।
इस शो की अनोखी थीम है जिसमें 50 सेलेब्रिटीज़ एक बड़े पैलेस में एक साथ रहेंगे और हाई-स्टेक वाले टास्क में बचे रहने के लिए मुकाबला करेंगे। इस शो में इंडस्ट्री के बड़े चेहरे नजर आएंगे।
शो के 25 कंफर्म कंटेस्टेंट्स
पहले सीजन के लिए चुने गए 25 कंटेस्टेंट्स की लाइन-अप ने शो की रोमांचक अपील को और बढ़ा दिया है। इसमें रोडीज़, बिग बॉस और स्प्लिट्सविला जैसे रियलिटी शोज़ के विजेता शामिल हैं, साथ ही अभिनेता, कॉमेडियन और डिजिटल क्रिएटर्स भी हैं।
कंटेस्टेंट्स की झलक:
निक्की तंबोली – बिग बॉस 14 और खतरों के खिलाड़ी 11 जैसी रियलिटी शोज़ का हिस्सा रह चुकी हैं।
अरबाज़ पटेल – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और स्प्लिट्सविला 15 व बिग बॉस मराठी 5 में दिखाई दे चुके हैं। वह निक्की तंबोली के बॉयफ्रेंड हैं।
नेहल चुडासामा – बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं।
सपना चौधरी – बिग बॉस 11 की लोकप्रिय डांसर और एक्ट्रेस।
प्रिंस नरूला – रोडीज़, स्प्लिट्सविला 8, बिग बॉस 9 और नच बलिए 9 के विजेता।
कृष्णा श्रॉफ – खतरों के खिलाड़ी 14 और छोरियां चली गांव जैसी स्टंट रियलिटी शोज़ में रनर-अप रहीं। वह अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी हैं।
सिवेत तोमर – रोडीज़: करम या कांड रनर-अप और स्प्लिट्सविला 15 के सेमी-फाइनलिस्ट।
हमिद बर्किज़ – रोडीज़ रिवोल्यूशन 2021 और स्प्लिट्सविला X4 के विजेता।
लवकेश कटारिया – बिग बॉस OTT 3 से प्रसिद्ध यूट्यूबर।
चाहत पांडे – टीवी शो हमारी बहु सिल्क, नथ और बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट।
सुमैरा शेख – स्टैंड-अप कॉमेडियन और शो राइटर।
नीलम गिरी – बिग बॉस 19 की लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेत्री।
मैक्सटर्न (सागर ठाकुर) – पूर्व ई-स्पोर्ट्स खिलाड़ी और यूट्यूबर।
शिव ठाकर – बिग बॉस मराठी 2 और बिग बॉस 16 के विजेता।
डिंपल सिंह – भोजपुरी उद्योग की चर्चित अभिनेत्री।
ऋद्धि डोगरा – टीवी और फिल्म अभिनेता, जवान और टाइगर 3 में नजर आईं।
उर्वशी ढोलकिया – बिग बॉस 6 विजेता और टीवी की आइकॉनिक विलेन।
दुष्यंत कुकरेजा – डिजिटल क्रिएटर और ट्रैवल व्लॉगर।
शिनी दोशी – सरोजिनी – एक नई पहल और पंड्या स्टोर की अभिनेत्री।
मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत – भोजपुरी स्टार और उनके पति, नच बलिए 8 के प्रतिभागी।
दिव्या अग्रवाल – स्प्लिट्सविला 10 और बिग बॉस OTT विजेता।
करन पटेल – ये है मोहब्बतें के अभिनेता, खतरों के खिलाड़ी और नच बलिए में नजर आए।
फैसल शेख – कॉमेडी और लिप-सिंक वीडियो के लिए प्रसिद्ध।
वंशज सिंह – गेमिंग और पॉप-कल्चर क्रिएटर।
शो की थीम और सेटअप
प्रोमो वीडियो में ग्रैंड पैलेस की झलक दिखाई गई है, जहां 50 प्रतिभागी एक साथ रहेंगे। पैलेस में आलीशान बेडरूम और बैठक के क्षेत्र के साथ दो एरीना हैं, जहां ‘लायन’ गेम्स और टास्क आयोजित करेगा, जो कंटेस्टेंट्स की किस्मत तय करेंगे।
‘The 50’ का पहला सीजन 1 फरवरी को कलर्स और जियोहॉटस्टार्स पर प्रीमियर होने के लिए तैयार है।