Divorce: अलग होने के बाद माही ने जय भानुशाली संग शेयर की फोटो, ट्रेलर्स को दिया जवाब

टीवी के मशहूर कपल माही विज और जय भानुशाली ने 14 साल के बाद अलग होने की घोषणा की। इसके बाद माही ने इंस्टाग्राम पर कुछ क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए, जो वायरल हो गए। अब उन्होंने इसका कारण बताया है।

Updated On 2026-01-05 16:10:00 IST

माही विज और जय भानुशाली शादी के 14 साल बाद अलग हो गए।

Mahhi Vij- Jay Bhanushali divorce: टीवी के मशहूर कपल माही विज और जय भानुशाली ने शादी के 15 साल बाद अलग होने का फैसला लिया है। लंबे समय से उनके रिश्ते में तकरार की चर्चाओं के बाद, कपल ने 4 जनवरी 2026 को सोशल मीडिया पर एक लंबा बयान जारी करते हुए अलग होने का ऐलान किया। इस बीच माही का एक क्रिप्टिक पोस्ट काफी वायरल हुआ जिसे उनकी पति से जोड़ा गया, जिसपर अब खुद एक्ट्रेस ने सामने आकर जवाब दिया है। 

क्रिप्टिक इंस्टाग्राम पोस्ट पर माही विज का जवाब

सेपरेशन के अनाउंसमेंट के एक दिन बाद, माही विज ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर कई क्रिप्टिक कोट्स शेयर किए, जिससे कई लोगों ने अंदाजा लगाया कि ये पोस्ट उनके एक्स पति जय भानुशाली के लिए हैं। हालांकि, माही ने मीडिया और ट्रोल्स को जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि ये पोस्ट जय के लिए नहीं हैं।


माही ने जय के साथ एक फोटो साझा करते हुए लिखा, “हां, ये हम हैं। लाइक्स और कमेंट्स के लिए मीडिया किसी भी स्तर तक जा सकता है। मेरी स्टोरीज़ जय के लिए नहीं हैं… अपनी गंदी बातें करना बंद करो।”


इसके अलावा, माही ने एक और इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “चलो लोगों के बूस्ट से निकालकर कुछ तो मिल रहा मीडिया को पोस्ट करने के लिए क्रिप्टिक पोस्ट… कितने बुरे हाल हैं, लोग तो पैंटीज़ तक के वीडियो डाल देते हैं।”

जय औफ माही ने अलग होने का किया ऐलान

माही विज और जय ने 4 जनवरी को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अलग होने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि वे आुसी सहमति से इस फैसले पर पहुंचे हैं और आगे अपने तीनों बच्चों की परवरिश मिलकर करेंगे।


बताते चलें, जय और माही ने 2010 में शादी की थी। दोनों तीन बच्चों के माता-पिता हैं- उनकी बायोलॉजिकल बेटी तारा और दो फॉस्टर बच्चे, राजवीर और खुशी। दोनों टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार है।

Tags:    

Similar News