Kannan Pattambi death: किडनी की बीमारी ने ली मशहूर अभिनेता की जान, कन्नन पट्टांबी का 62 की उम्र में निधन
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के वरिष्ठ अभिनेता और प्रोडक्शन कंट्रोलर कन्नन पट्टाम्बी का 62 की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक है।
मलयालम अभिनेता कन्नन पट्टांबी का निधन
Kannan Pattambi death: केरल फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। वरिष्ठ मलयालम अभिनेता और प्रसिद्ध प्रोडक्शन कंट्रोलर कन्नन पट्टांबी का 4 जनवरी की देर रात निधन हो गया। वह लंबे समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे और कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। निधन के समय उनकी उम्र 62 वर्ष थी।
कन्नन पट्टांबी के निधन की पुष्टि उनके भाई, मशहूर फिल्ममेकर और पूर्व भारतीय सेना अधिकारी मेजर रवि ने सोशल मीडिया के जरिए की। उन्होंने बताया कि कन्नन ने रात करीब 11:40 बजे अंतिम सांस ली। अपने फेसबुक पोस्ट में मेजर रवि ने लिखा, “मेरे छोटे भाई कन्नन पट्टांबी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ओम शांति।”
परिवार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, कन्नन पट्टांबी का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे उनके पैतृक निवास, नंजनथिरी, पट्टांबी में किया जाएगा।
मलयालम सिनेमा में अहम योगदान
कन्नन पट्टांबी कई वर्षों तक मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का सक्रिय हिस्सा रहे। उन्होंने न सिर्फ अभिनय किया, बल्कि एक कुशल प्रोडक्शन कंट्रोलर के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। इंडस्ट्री में उन्हें एक मेहनती और भरोसेमंद प्रोफेशनल के तौर पर जाना जाता था।
अपने करियर के दौरान कन्नन ने अपने भाई मेजर रवि के साथ कई फिल्मों में करीबी तौर पर काम किया। इनमें मिशन 90 डेज जैसी चर्चित फिल्म शामिल है, जो राजीव गांधी हत्याकांड की जांच से जुड़े अनुभवों पर आधारित थी।
मोहनलाल के साथ कई यादगार फिल्में
कन्नन पट्टांबी ने सुपरस्टार मोहनलाल के साथ भी कई बड़ी फिल्मों में काम किया। वह पुलिमुरुगन की प्रोडक्शन टीम का हिस्सा थे, जो मलयालम सिनेमा की पहली ₹100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।
इसके अलावा कंधार, कुरुक्षेत्र, कर्मयोधा जैसी फिल्मों में भी कन्नन, मेजर रवि और मोहनलाल की तिकड़ी ने साथ काम किया। कंधार फिल्म में अमिताभ बच्चन की भी विशेष मौजूदगी रही थी, जिसने इसे और खास बना दिया था।