Devoleena Bhattacharjee: 'गोपी बहू' ने बेटे जॉय का चेहरा किया रिवील, अन्नप्राशन समारोह की तस्वीरें साझा कर लिखा भावुक नोट

हाल ही में टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अन्नप्राशन समारोह के मौके पर अपने बेटे जॉय की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Updated On 2025-06-11 11:00:00 IST

Devoleena Bhattacharjee: टीवी एक्ट्रेस और 'साथ निभाना साथिया' फेम देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने बेटे जॉय का चेहरा पहली बार दुनिया को दिखा दिया है। मंगलवार को उन्होंने बेटे के अन्नप्राशन समारोह की तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

यह समारोह मुंबई में बेहद पारंपरिक बंगाली रीति-रिवाज़ों के अनुसार आयोजित किया गया। तस्वीरों में देवोलीना के बेटे जॉय ने सफेद धोती-कुर्ता पहना हुआ था, जबकि देवोलीना साड़ी में नजर आईं। अन्नप्राशन का यह पवित्र संस्कार उस दिन को चिह्नित करता है जब शिशु पहली बार ठोस भोजन यानी अन्न का सेवन करता है।

फोटो के साथ लिखा इमोशनल नोट

देवोलीना ने फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट साझा किया जिसमें उन्होंने लिखा, "हाथ जोड़कर और कृतज्ञता से भरे दिल से, हमने अपने प्यारे बेटे के अन्नप्राशन का जश्न मनाया। जॉय ने पहली बार अन्न (चावल) का पवित्र स्वाद चखा। माँ अन्नपूर्णा उन्हें स्वास्थ्य, बुद्धि और भरपूर जीवन का आशीर्वाद दें। एक खूबसूरत मील का पत्थर, जीवन भर के लिए एक यादगार।"

इस समारोह में टीवी इंडस्ट्री के कई चेहरे शामिल हुए, जिनमें उनके 'साथ निभाना साथिया' के को-एक्टर विशाल सिंह भी नज़र आए।

कैसा है देवोलीना का निजी जीवन

देवोलीना ने साल 2022 की दिसंबर में अपने बॉयफ्रेंड शहनाज़ शेख़ से लोनावला में कोर्ट मैरिज की थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवारजन ही शामिल हुए थे। देवोलीना को टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू के किरदार से लोकप्रियता मिली थी। इसके बाद उन्होंने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया और दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई।

वहीं देवोलीना ने 18 दिसंबर 2024 को बेटे जॉय को जन्म दिया। बेटे के जन्म की जानकारी एक्ट्रेस के पति शहनवाज शेख ने एक प्यारे वीडियो के साथ दी थी, जिसमें लिखा था, "नमस्ते दुनिया! हमारा नन्हा फरिश्ता लड़का यहाँ है।" बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी के पति शहनवाज शेख एक फिटनेस ट्रेनर हैं।


काजल सोम

Tags:    

Similar News