जी टीवी पर ''I Can Do That'' को होस्ट करेंगे फरहान अख्तर
जी टीवी के शो ''आई कैन डू दैट'' को होस्ट करेंगे फरहान अख्तर;
फरहान ने खुद इस सीन को रियल लोकेशन पर फिल्माने का सुझाव दिया। जिसके कारण यह चेज सीक्वेंस और भी दमदार लगे. फरहान का कहना था की जब तक वो असली भीड़ का सामना नहीं करेंगे, तब तक रियल इमोशन निकाल पाना मुश्किल होगा।