Dhurandhar WW BO Day 28: 'धुरंधर' ने रचा इतिहास, बनी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। रिलीज़ के 28वें दिन फिल्म ने दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Updated On 2026-01-02 12:22:00 IST

Dhurandhar box office collection

Dhurandhar worldwide box office collection day 28: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। रिलीज़ के 28 दिन पूरे होने के साथ ही फिल्म ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो इससे पहले किसी भी हिंदी फिल्म के पास नहीं था। 'धुरंधर' अब दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है, जिसने 'पुष्पा 2' (हिंदी वर्ज़न) और शाहरुख खान की 'जवान' को भी पीछे छोड़ दिया है।

चौथे हफ्ते में भी बरकरार रफ्तार

फिल्म ने चार हफ्तों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब ₹739 करोड़ नेट और लगभग ₹886.8 करोड़ ग्रॉस की कमाई कर ली है। यह पहली हिंदी फिल्म है जिसने भारत में ₹700 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। ट्रेड जानकारों के मुताबिक, अगले हफ्ते तक इसके ₹800 करोड़ का आंकड़ा छूने की पूरी संभावना है।

विदेशों में भी दमदार प्रदर्शन

धुरंधर ने ओवरसीज़ मार्केट में भी शानदार कमाई की है। फिल्म ने इंटरनेशनल मार्केट में 28 मिलियन डॉलर से ज्यादा का बिज़नेस किया है। खासतौर पर अमेरिका में इसका प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा, जहां फिल्म ने 17 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि फिल्म कई खाड़ी देशों में रिलीज़ नहीं हो पाई, जहां आमतौर पर हिंदी फिल्मों को बड़ा बाजार मिलता है।

दुनिया की टॉप भारतीय फिल्मों में शामिल

28 दिनों में धुरंधर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग ₹1141 करोड़ तक पहुंच चुका है। इसके साथ ही यह अब तक की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। इस लिस्ट में शामिल हैं:

  • दंगल
  • बाहुबली 2
  • पुष्पा 2
  • आरआरआर
  • केजीएफ चैप्टर 2
  • जवान

खास बात यह है कि टॉप 10 की इस सूची में धुरंधर इकलौती फिल्म है, जो सिर्फ एक ही भाषा—हिंदी—में रिलीज़ हुई, बिना किसी डब वर्ज़न के।

जहां दंगल की बड़ी कमाई का बड़ा हिस्सा चीन में उसके डब वर्ज़न से आया था, वहीं पुष्पा 2 और बाहुबली 2 ने भी अलग-अलग भाषाओं में रिलीज़ होकर रिकॉर्ड बनाए। जवान और पठान भले ही ₹1000 करोड़ क्लब में शामिल हों, लेकिन उनकी कमाई में तमिल और तेलुगु डब का योगदान रहा

Tags:    

Similar News