Dhurandhar: 'धुरंधर' का मेजर मोहित शर्मा से कोई संबंध नहीं, CBFC ने रणवीर सिंह की फिल्म को दी राहत

दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश के बाद CBFC ने फिल्म 'धुरंधर' को रिव्यू किया है। बोर्ड का कहना है कि फिल्म का मेजर मोहित शर्मा से कोई संबंध नहीं है। यह फैसला रणवीर सिंह की फिल्म के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।

Updated On 2025-12-02 17:45:00 IST

फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Dhurandhar: अपकमिंग फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज की तैयारी में है। फिल्म को लेकर अशोक चक्र सम्मानित दिवंगत मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने सवाल उठाए और आरोप लगाया कि फिल्म उनकी कहानी पर आधारित है, जिसके बाद परिवार ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग रखी थी। ये मामला दिल्ली हाई कोर्ट तक गया जिसके निर्देश के बाद CBFC ने फिल्म धुरंधर की ताजा समीक्षा की जिसमें बताया गया कि फिल्म का मेजर मोहित शर्मा से कोई संबंध नहीं है।

CBFC ने कहा- 'फिल्म काल्पनिक कहानी है'

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी CBFC ने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए फिल्म का रिव्यू किया। बोर्ड ने कहा है कि 'धुरंधर' एक काल्पनिक कहानी है और इसमें मेजर शर्मा के जीवन, सेवाएं या अनुभवों से कोई जुड़ाव नहीं है। फिल्म में यह भी स्पष्ट रूप से बताया गया है कि सभी पात्र, घटनाएं और कहानी पूरी तरह से काल्पनिक हैं और किसी वास्तविक व्यक्ति से संबंधित नहीं हैं।

CBFC ने बताया कि समिति ने पहले ही 28 नवंबर 2025 को फिल्म देखी थी और कुछ काट-छांट या बदलाव के बाद इसे सर्टिफिकेशन के लिए सही पाया था। कोर्ट के निर्देश पर फिल्म की समीक्षा दोबारा की गई, लेकिन पहले के निष्कर्ष में कोई बदलाव नहीं आया।

कोर्ट ने कहा था कि यदि जरूरत हो तो मामला भारतीय सेना को भेजा जा सकता है। लेकिन CBFC ने अपनी ताजा समीक्षा में यह स्पष्ट किया कि फिल्म किसी वास्तविक सेना अधिकारी या मिशन से संबंधित नहीं है, इसलिए सेना की सलाह लेने की जरूरत नहीं है।

मेजर मोहित शर्मा के परिवार के सवाल

मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता की याचिका में आरोप था कि फिल्म “सच्ची घटनाओं से प्रेरित” बताई जा रही है और कहानी उनके बेटे के व्यक्तित्व, ऑपरेशन्स और बलिदान से मेल खाती है। याचिकाकर्ताओं ने उनकी गरिमा, गोपनीयता और व्यक्तित्व अधिकारों के उल्लंघन की चिंता जताई।

Full View

बताते चलें, 'धुरंधर' एक स्पाई-एक्शन थ्रिलर है, जिसका निर्देशन आदित्य धर ने किया है। फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है।

Tags:    

Similar News