Zeeshan Khan Accident: मशहूर एक्टर का हुआ भयानक एक्सीडेंट, कार के उड़े पर परखच्चे, जानें कैसी है हालत
टीवी अभिनेता और बिग बॉस ओटीटी से चर्चा में आए ज़ीशान खान मुंबई में एक कार हादसे का शिकार हो गए। उनकी कार दूसरी कार से जा भिड़ी। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
अभिनेता ज़ीशान खान सोमवार रात एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए।
Zeeshan Khan Accident: बिग बॉस ओटीटी सीज़न 1 में नजर आ चुके टीवी एक्टर ज़ीशान खान के सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए।सोमवार रात मुंबई के यारी रोड इलाके में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। जानकारी के मुताबिक, रात करीब 10:30 बजे जिम से घर लौटते समय उनकी कार की टक्कर सामने से आ रही एक अन्य कार से हो गई, जिसमें एक बुज़ुर्ग दंपत्ति सवार था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा गंभीर दिखने के बावजूद किसी को भी चोट नहीं आई। पुलिस ने भी अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है, हालांकि घटनास्थल की जांच जारी है। दोनों वाहनों को मामूली नुकसान पहुंचा, लेकिन राहत की बात यह है कि सभी सुरक्षित हैं। ज़ीशान ने अब तक इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
कौन हैं ज़ीशान खान?
ज़ीशान खान ने साल 2015 में स्टार प्लस के शो कुच्छ तो है तेरे मेरे दरमियां से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे सोनी टीवी के शो परवरिश सीज़न 2 में दिखाई दिए।
इंस्टाग्राम पर ज़ीशान के 9.19 लाख फॉलोअर्स हैं और जल्द ही वे 1 मिलियन के आंकड़े को पार करने वाले हैं। ज़ीशान को असली लोकप्रियता ज़ी टीवी के सीरियल कुमकुम भाग्य में आर्यन खन्ना के किरदार से मिली, जिसे उन्होंने 2019 से 2021 तक निभाया। इस भूमिका ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई और टीवी इंडस्ट्री में उनकी मजबूत जगह बनाई।
इसके बाद वे एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन में भी नजर आए, हालांकि उससे उन्हें ज्यादा फायदा नहीं मिला।
ज़ीशान को बिग बॉस ओटीटी सीज़न 1 में एंट्री के बाद और बड़ी लोकप्रियता मिली। प्रतीक सहजपाल के साथ हुई फिजिकल फाइट के बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था। उस सीज़न की विजेता दिव्या अग्रवाल बनी थीं, जबकि निशांत भट पहले रनर-अप रहे।