CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल जारी; जानें कब होगी परीक्षा और क्या होगी शिफ्ट टाइमिंग

CUET PG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पोस्टग्रेजुएशन कोर्स यानी पीजी में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET PG 2024) का शेड्यूल जारी किया है। इस बार परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी।;

Update:2024-02-28 12:00 IST
CUET PG 2024CUET PG 2024
  • whatsapp icon

CUET PG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी (PG) 2024 के लिए सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 11 से 28 मार्च तक देशभर और बाहर के 24 शहरों में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। CUET(PG) 2024 परीक्षा में 4,62,589 विशेष रूप से रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए 157 विषय शामिल होंगे। 

इस दिन जारी होगी सिटी स्लिप
परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप परीक्षा तारीख से लगभग 7 दिन पहले वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जारी की जाएगी। यह परीक्षा भारत और भारत के बाहर 24 शहरों में सीबीटी मोड में ली जाएगी।

तीन पालियों में होगी परीक्षा(CUET PG 2024)
इस बार परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक होगा। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक होगी। जबकि तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक तक आयोजित की जाएगी। हर शिफ्ट के लिए 105 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।

4.6 लाख अभ्यर्थियों ने किया रजिस्ट्रेशन 
पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा उम्मीदवारों ने सीयूईटी परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। पिछले साल 4.5 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जबकि इस बार 4.6 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है।

Similar News