KMAT 2026: केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट की तिथि बदली, अब 22 फरवरी को होगी; इस तारीख तक आवेदन का मौका
केरल में एमबीए में दाखिले की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम खबर सामने आई है। प्रवेश परीक्षा आयुक्त कार्यालय (CEE) केरल ने केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट यानी KMAT 2026 की परीक्षा तिथि में बदलाव कर दिया है।
RSMSSB Vanpal Vacancy
केरल में एमबीए में दाखिले की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम खबर सामने आई है। प्रवेश परीक्षा आयुक्त कार्यालय (CEE) केरल ने केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट यानी KMAT 2026 की परीक्षा तिथि में बदलाव कर दिया है। अब यह परीक्षा पहले तय कार्यक्रम के बजाय 22 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को राहत देते हुए आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है।
नए शेड्यूल के अनुसार, इच्छुक अभ्यर्थी 5 फरवरी 2026 को शाम 4 बजे तक KMAT 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है और उम्मीदवार CEE केरल की आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास अब एक और मौका है।
आवेदन शुल्क की बात करें तो यह उम्मीदवार की श्रेणी के अनुसार तय किया गया है। जनरल और एसईबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1,000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये रखा गया है। अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है।
KMAT 2026 का आयोजन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में किया जाएगा। यह परीक्षा केरल के सभी जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे होगी, जिसमें अभ्यर्थियों से 180 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न 4 अंकों का होगा, यानी कुल परीक्षा 720 अंकों की होगी। गलत उत्तर देने पर 1 अंक की निगेटिव मार्किंग भी लागू रहेगी।
प्रश्नपत्र में उम्मीदवारों की मैनेजमेंट से जुड़ी बुनियादी योग्यता को परखा जाएगा। परीक्षा में अंग्रेजी भाषा प्रयोग और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, मात्रात्मक योग्यता, डेटा सफिशिएंसी, तार्किक क्षमता और सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाओं से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे।
क्वालिफाइंग मार्क्स की बात करें तो जनरल और एसईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को कुल अंकों का कम से कम 10 प्रतिशत यानी 72 अंक हासिल करने होंगे। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग (PD) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 7.5 प्रतिशत यानी 54 अंक तय किए गए हैं।
KMAT 2026 में सफल होने वाले अभ्यर्थी केरल की विभिन्न यूनिवर्सिटियों, उनके विभागों और संबद्ध मैनेजमेंट कॉलेजों (स्वायत्त कॉलेजों सहित) में एमबीए कोर्स में प्रवेश के पात्र होंगे। हालांकि, परीक्षा पास करना सीधे एडमिशन की गारंटी नहीं देता, बल्कि यह केवल प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने की पात्रता प्रदान करता है।