कहीं खुशी कहीं गम: दिल्ली की सड़कों पर सरपट दौड़ेंगे ऑटो, ई-रिक्शा का निकला दम

ई-रिक्शा चालकों के सामने आ रही तकनीकी समस्या।;

Update:2014-12-06 00:00 IST
कहीं खुशी कहीं गम: दिल्ली की सड़कों पर सरपट दौड़ेंगे ऑटो, ई-रिक्शा का निकला दम
  • whatsapp icon

नए ऑटो पर परमिट- दिल्ली-एनसीआर में ऑटो चलाने के लिए नए ऑटो के साथ अन्य जरुरतें भी पूरी करनी होंगी। परिवहन विभाग ने 11 नियमों की गाइड लाइन जारी की है। कोई भी ऑटो चालक यदि इन परमिट को पाना चाहता है और सभी नियमों को पूरा करता है तो वह बुराड़ी स्थित परिवहन विभाग के कार्यालय में आवेदन कर सकता है। यह आवेदन अगले 15 दिनों तक ही स्वीकार किए जाएंगे। जिसके बाद प्राप्त आवेदन की छटनी की जाएगी और सही पाए जाने वाले आवेदन को जांच के बाद परमिट जारी किया जाएगा।

Tags: