भाजपा विधायक शंटी पर हमले के हमलावर का पोट्रेट हुआ जारी, सीसीटीवी फुटेज की ली गई मदद

शुक्रवार देर शाम दिल्ली पुलिस ने एमएलए शंटी के संदिग्ध हमलावर का एक पोट्रेट जारी कर दिया।;

Update:2014-09-06 00:00 IST
भाजपा विधायक शंटी पर हमले के हमलावर का पोट्रेट हुआ जारी, सीसीटीवी फुटेज की ली गई मदद
  • whatsapp icon

सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावर का पोट्रेट जारी 

दूसरे मामलों की तरह ही स्पेशल सेल ने मौका मुआयना करने के बाद सबसे पहला काम एमएलए शंटी की कॉल डिटेल खंगालने से शुरू किया। सूत्रों के मुताबिक स्पेशल सेल को कई ऐसे नंबर मिले हैं जिनसे कई कई बार बात हुई और कई नंबर बेहद अंजान थे। 

Tags: