Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम ने मां को दी थी चेतावनी, कहा- शादी कराई तो..., क्या मां को सब था पता?

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मामले में एक नया खुलासा हुआ है। पारिवारिक सूत्रों का दावा है कि सोनम लव मैरिज करना चाहती थी और उसने अपनी मां को इसके बारे में चेतावनी दी थी। अगर उसकी शादी जबरदस्ती कराएंगे, तो देख लेना वह क्या करेगी।

Updated On 2025-06-11 17:51:00 IST

राजा रघुवंशी मर्डर केस

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पारिवारिक सूत्रों ने ये दावा किया है कि सोनम ये शादी नहीं करना चाहती थी। सोनम का कहना था कि वो किसी और से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है, लेकिन सोनम की मां ने इनकार कर दिया। इस पर सोनम ने अपनी मां को चेतावनी दी थी।

जानकारी के अनुसार, सोनम ने अपनी मां से ये शादी नहीं करने की बात कही थी। साथ ही उसने अपनी मां से कहा था कि वो किसी और से शादी (Love Marriage) करना चाहती है, लेनिक वो दूसरी कास्ट का है। इस पर मां ने इनकार करते हुए कहा कि तुम प्यार किसी से भी कर सकती हो लेकिन तुम्हें शादी हमारी बिरादरी में ही करनी होगी।

'देख लेना मैं पति का क्या हाल करूंगी'

इस पर सोनम ने चेतावनी देते हुए कहा था, 'अगर तुमने मेरी शादी कहीं और कराई, तो देख लेना कि मैं क्या करती हूं देख लेना मैं पति का क्या हाल करूंगी।'

'बिरादरी में ही करनी होगी शादी'

वहीं राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने कहा कि सोनम के परिवार के एक करीबी परिचित ने बताया कि सोनम की मां को उसके अफेयर के बारे में जानकारी थी। शादी से पहले सोनम ने इनकार किया था और किसी और से शादी की इच्छा जताई थी। इस पर उसके परिवार ने कहा कि तुम जिससे प्यार करती हो, कर सकती हो, लेकिन तुम्हारी शादी हमारी बिरादरी में ही होगी।

'नई-नई शादी है, थोड़ा समय दो'

विपिन ने ये भी बताया कि शादी के तीन दिन बाद सोनम और राजा किसी शादी में शामिल होने गए थे, जहां राजा ने अपने परिजनों से शिकायत की थी कि सोनम उससे बात नहीं करती है। वो एक कोने में फोन पर ही व्यस्त रहती है। उसका व्यवहार पसंद नहीं आ रहा। इस पर परिजनों ने उसे समझाया कि नई-नई शादी है, उसे थोड़ा समय दो, सब ठीक हो जाएगा।

शादी से पहले ही बना ली थी प्लानिंग

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शादी से पहले ही सोनम ने राजा को मारने की योजना बना ली थी। एक खाली मैदान में ये लोग योजना बनाते थे। हालांकि अब तक हत्या के पीछे का असली मकसद सामने नहीं आ पाया है। वहीं पुलिस ने अब तक इस मामले में सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा, आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया है।

विपिन ने किया दावा

वहीं इस मामले में राजा के भाई विपिन ने कहा कि सोनम के भाई गोविंद ने बताया कि सोनम ने ही पूरी घटना को अंजाम दिया है और सोनम को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। साथ ही विपिन ने सोनम की मां पर आरोप लगाए हैं कि उन्हें इस साजिश के बारे में पहले से पता था।

Tags:    

Similar News