फेक नि‍कली गुमनामी बाबा की फोटो, नेताजी की तस्‍वीर से कि‍या था खि‍लवाड़

हिंदुस्तान डॉटकॉम ने 2003 में यह तस्वीर निकाली।;

Update:2015-10-16 00:00 IST
  • whatsapp icon

लेकिन जब उनसे पूछा गया कि फोटो बनाने वाले का क्या नाम है तो उन्होंने कहा उन्हें याद नहीं लेकिन दोबारा पूछने पर वो बोले एलोरा आर्ट गैलरी। शक्ति सिंह ने यह भी बताया कि तस्वीर 1990 में बनवाई गई। बता दें कि एलोरा आर्ट गैलरी फैजाबाद कैंटोनमेंट के नियावान इलाके में पड़ती है।

 

Tags: