युवक ने दो दिन में रचाईं दो शादियां, अपनी और घरवालों की पसंद को रखा कायम
दूल्हा विजय टोप्पो, पिता सिंधु टोप्पो ग्राम कुरकुटनाला बागबहार जशपुर का निवासी है।;


दो विवाह रचाने वाले विजय का कहना है कि ऐंजेला से विवाह उसने दवाब में आकर किया है। क्योंकि वह पहले ही मुझे जेल भिजवा चुकी है। तथा दूसरा विवाह मुझे अपने घरवालों की खुशी के लिए करना पड़ा।