एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा का पैटर्न बदला, अब सात के बजाय छह प्रश्नपत्र होंगे

अब सामान्य अध्ययन के चार प्रश्नपत्र होंगे। इनमें से तीन 300-300 अंक के और चौथा 200 अंकों का होगा।;

Update:2015-08-04 00:00 IST
एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा का पैटर्न बदला, अब सात के बजाय छह प्रश्नपत्र होंगे
  • whatsapp icon

सामान्य अध्ययन के चौथे प्रश्नपत्र में तीन-तीन नंबर के 15 लघु स्तरीय प्रश्न, छह-छह नंबर के 15 लघु स्तरीय संक्षिप्त टिप्पणी और एक या दो केस स्टडी संबंधित लघु प्रश्न होंगे। प्रश्न होगा तो 65 अंक और दो प्रश्न हुए तो एक 30 तथा दूसरा 35 अंक का होगा।

Tags: