नौकायन पोत से विश्व परिक्रमा पूरी, रक्षामंत्री ने किया स्वागत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को गोवा में भारतीय नौसेना के नौकायन पोत तारिणी पर सवार होकर विश्व परिक्रमा करने वाले दल का स्वागत किया। लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए और लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना ने यह असाधारण नौकायन 2 अक्टूबर 2024 को गोवा के नौसेना महासागर नौकायन नोड से शुरू की थी। 29 मई को वह पुन: गोवा के वास्को डिगामा पहुंचे।  



Update: 2025-05-29 12:17 GMT

Linked news