40 नक्सलियों ने लूटा 5000KG... ... विकसित कृषि संकल्प अभियान' का शुभारंभ, तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक केस में 21 जून को सुनवाई, शोपियां में लश्कर के 2 आतंकी गिरफ्तार
40 नक्सलियों ने लूटा 5000KG बारूद
छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मंगलवार को नक्सलियों ने बारूद से लोड 5000 किलोग्राम बारूद लूट लिया है। बताया जा रहा है कि 25-25 किलो की 200 पेटियों में बारूद भरा था। पत्थर खदान में लूटने के लिए करीब 40 से ज्यादा की संख्या में नक्सली पहुंचे थे। मामला बलगांव थाना क्षेत्र का है। बारूद को झारखंड सीमा से लगे सुंदरगढ़ जिले के बैंग पत्थर खदान ले जाया जा रहा था, तभी नक्सलियों ने अटैक कर दिया।
Update: 2025-05-29 04:10 GMT