भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सफेद सागर’ को याद किया
26 मई 1999 का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। भारतीय वायुसेना ने आज ही के दिन 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए अपने ऐतिहासिक अभियान 'ऑपरेशन सफेद सागर' की वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वायुसेना ने एक स्मृति वीडियो साझा किया, जिसमें इस ऑपरेशन की भूमिका और वीरता को दर्शाया गया है । 'ऑपरेशन सफेद सागर' भारतीय वायुसेना द्वारा 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान चलाया गया एक निर्णायक अभियान था। इस ऑपरेशन का उद्देश्य पाकिस्तानी सेना और घुसपैठियों को भारतीय क्षेत्र से बाहर खदेड़ना था। वायुसेना ने दुश्मन की चौकियों और सप्लाई लाइनों को निशाना बनाकर उन्हें भारी क्षति पहुंचाई।
Update: 2025-05-26 07:02 GMT