योगी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने सोमवार को विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर योगी ने कहा, "कोविड के दौरान हमने स्कूलों को वर्चुअल शिक्षा से जोड़ा। अब तकनीक बहुत आगे बढ़ गई है, इसलिए यह बहुत मददगार है। इसी तरह, सभी राजकीय विद्यालयों में समर कैंप एक नया प्रयास है, यह एक नवाचार है। कल दिल्ली में मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई, उसमें हमने उत्तर प्रदेश के जर्जर स्कूलों के पुनरुद्धार के लिए जो कदम उठाए हैं, उस पर एक प्रेजेंटेशन दिया। इससे लाखों बच्चों के जीवन में बदलाव आया है, इससे हजारों लोगों को रोजगार मिला है।'
Update: 2025-05-26 06:54 GMT