हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने के लिए केंद्र ने राज्यों को दिए 33,081 करोड़ रुपये

केंद्र सरकार ने 2021-22 से 2025-26 के बीच स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 33,081.82 करोड़ रुपये दिए।

यह राशि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के तहत जारी की गई, जिसका कुल बजट 64,180 करोड़ रुपये है। इसका लक्ष्य प्राथमिक से तृतीयक स्तर तक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करना और महामारियों के लिए तैयार रहना है।

इस फंड से 17,788 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, 11,024 शहरी एएएम, 3,382 ब्लॉक जन स्वास्थ्य इकाइयां, 744 जिला स्तरीय प्रयोगशालाएं और 602 क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक बनाए जाएंगे।

Update: 2025-07-23 09:31 GMT

Linked news