गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का खुलासा यूपी के... ... PM नरेंद्र मोदी दो दिन ब्रिटेन में रहेंगे; गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का खुलासा

गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का खुलासा
यूपी के गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का खुलासा हुआ है। STF ने मंगलवार को छापा मारकर हर्षवर्धन जैन को अरेस्ट किया। उसके पास से VIP नंबर वाली लग्जरी 4 गाड़ियां जब्त की गई हैं। इसके साथ ही अलग-अलग देशों और कंपनियों की 34 मोहरें भी मिली हैं। इसके अलावा, विदेश मंत्रालय की मोहर लगे कूटरचित दस्तावेज और 44.70 लाख रुपए नकद भी बरामद किए गए।

Update: 2025-07-23 08:27 GMT

Linked news