मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला एअर इंडिया का विमान
सोमवार सुबह 9:27 बजे कोच्चि से मुंबई आया एअर इंडिया का AI2744 विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। भारी बारिश के कारण रनवे पर फिसलन थी, जिससे विमान करीब 16-17 मीटर तक रनवे से बाहर चला गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। विमान को पार्किंग तक लाया गया, जहां सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित उतरे। सूत्रों के मुताबिक, पार्किंग तक ले जाते समय विमान के तीन टायर फट गए। मेन रनवे 09/27 को नुकसान पहुंचा है और उसे बंद कर दिया गया है, जबकि वैकल्पिक रनवे 14/32 को ऑपरेशन के लिए शुरू किया गया है। DGCA की टीम जांच के लिए एयरपोर्ट पहुंची है।
Update: 2025-07-21 10:07 GMT